3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर के कुलदीप ने रच दिया इतिहास, हैट्रिक की आंधी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया

इससे पहले सिर्फ कपिल देव और चेतन शर्मा के नाम ये उपलब्धि थी, जबकि दोनों तेज गेंदबाज थे।

2 min read
Google source verification
Spinner Kuldeep Yadav Hat Trick against Australia in Eden Garden

कानपुर के कुलदीप ने रच दिया इतिहास, हैट्रिक की आंधी में उड़ा आस्ट्रेलिया

कानपुर. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही पांच एक दिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में ईडन गार्डन के मैदान में कानपुर के कुलदीप ने अपना जलवा बिखेरा। कुलदीप की फिरकी के आगे कंगारू चारों खाने चित हो गए और कानपुरिया छोरे ने अपने एक ओवर में लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया। वे भारत के पहले ऐसे स्पिन गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने हैट्रिक बनाई है। इससे पहले सिर्फ कपिल देव और चेतन शर्मा के नाम ये उपलब्धि थी, जबकि दोनों तेज गेंदबाज थे। कुलदीप के इस कारनामे से इनके परिजन गदगद हैं, तो वहीं मोहल्ले में दिवाली जैसा जश्न है। पिता राम सिंह यादव ने बेटे के इस कीर्तिमान पर बोलते हुए कहा कि हमें यकीन था कि एक दिन कुलदीप कुछ बड़ा करेगा। राम सिंह ने बताया कि बेटा बचपन से मेहनती और दृड़ इच्छाशक्ति वाला है और कभी हार नहीं मानता।


दिवाली से पहले फूटे पटाखे

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच के दौरान जहां टीम इंडिया ने कंगारूओं को हराकर श्रृखला में 2-0 से बढ़त बना ली है, वहीं गुरूवार का दिन कानपुर के कुलदीप के नाम रहा। कुलदीप ने ईडन गार्डन के मैदान में कंगारूओं के खिलाफ हैट्रिक बनाकर नया कीर्तिमान बनाया है। वे देश के पहले हैट्रिक बनाने वाले स्पिन गेंदबाज बने हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज कपिल देव और चेतन शर्मा ने हैट्रिक बनाई है। कुलदीप के हैट्रिक विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाने की खुशी जाहिर करते हुए उनके दोस्त जीशान ने परिवार वालों का मुंह मीठा कराया। इस दौरान कुलदीप के पिता राम सिंह यादव, बहन अमिता और अनुष्का साथ में मां ऊषा खुशी से फूले नहीं समा रही थीं।


33वें ओवर में कर दिया कमाल

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सीरीज के दूसरे मैच में हैट्रिक मारकर तहलका मचा दिया है। पारी का 33वां ओवर फेंकने आए कुलदीप ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने वेड, ऐस्टन एगर और पैट कुमिंस को अपना शिकार बनाया। टीम इंडिया में आने से पहले ही क्रिकेट विशेषज्ञों ने कह दिया था कि वह आने वाले समय में दुनिया के सबसे बड़े स्पिनर बन सकते हैं। कुलदीप के साथ क्रिकेट मैच खेलेन वाले मित्र जीशान ने बताया कि वो उम्दा प्लेयर है और काम के प्रति ईमानदार। जब हम लोग स्कूल की टीम में खेला करते तो कुलदीप बैटिंग के बजाए गेंदबाजी पर हाथ आजमाया करता था। वो कई-कई घंटे अकेले ही प्रैक्ट्रिस करता रहता था।