27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच विवाद में क्या हुआ? वीरेन्द्र सहवाग ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli-Anil Kumble Fallout: कुछ साल पहले विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच हुआ विवाद किसी से भी छिपा नहीं है। हालांकि इस दौरान क्या हुआ, इस बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। हाल ही में वीरेन्द्र सहवाग ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
virender_sehwag_comments_of_rift_between_virat_kohli_and_anil_kumble.jpg

Virender Sehwag comments on rift between Virat Kohli and Anil Kumble

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बीच हुए विवाद के बारे में बड़ा खुलासा किया है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले 2016 में भारतीय टीम के हेड कोच बने थे। हालांकि टीम के कोच पद पर उनका कार्यकाल ज़्यादा लंबा नहीं रहा। 2017 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी, जिसके फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, के बाद कुंबले का भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया था और उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। कुंबले के भारतीय टीम के कोच के कार्यकाल के दौरान उनके और तत्कालीन कप्तान कोहली के बीच संबंधों में दरार की खबर भी सामने आई थी। अब इस बारे में सहवाग ने एक बड़ा खुलासा किया है।

क्या कहा सहवाग ने?

सहवाग ने बताया कि जब कुंबले का कोच पद का कार्यकाल खत्म नहीं हुआ था, तब बीसीसीआई (BCCI) के तत्कालीन सचिव अमिताभ चौधरी ने उनसे बात की थी। चौधरी ने सहवाग को बताया था कि कोहली और कुंबले के बीच सब ठीक नहीं है। ऐसे में बोर्ड और कोहली चाहते थे कि कुंबले का कार्यकाल खत्म होने के बाद सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद स्वीकार लें। इस बारे में कोहली ने भी सहवाग से बात की थी। इसी वजह से सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए अप्लाई भी किया था।

हालांकि कुंबले का कार्यकाल खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री को भारतीय टीम के हेड कोच के पद पर नियुक्त कर दिया गया था।


क्या था कोहली और कुंबले के बीच विवाद?

कोहली और कुंबले के बीच विवाद की असल वजह के बारे में आधिकारिक रूप से दोनों ने ही कभी बात नहीं की। हालांकि ऐसा कहा गया है कि कुंबले काफी अनुशासनात्मक थे और कुछ खिलाड़ियों को यह बात पसंद नहीं थी, जिनमें कोहली भी थे। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि कोहली को कुंबले की यह बात बिलकुल पसंद नहीं थी कि वह टीम के खिलाड़ियों का बोर्ड के सामने स्टैंड नहीं लेते थे। यह भी कहा जाता है कि दोनों के बीच बात इतनी बिगड़ गई थी कि दोनों ने एक-दूसरे से बात करना भी छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें- भारतीय दिग्गज ने सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर करने की कही बात! इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए कहा


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग