8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus : लॉकडाउन में भी वकार की पत्नी घर से निकल बचा रही हैं मरीजों की जान, दुनिया कर रही सलाम

बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख ने Waqar Younis की पत्नी का सेवाभाव देखकर उन्हें अपना हीरो करार दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Mazkoor Alam

Mar 28, 2020

faryal and waqar younis

faryal and waqar younis

कराची : कोविड-19 (COVID-19) का खतरा इस समय पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है। पूरे विश्व की रफ्तार थम सी गई है। स्कूल-कॉलेज, दफ्तर, खेल प्रतियोगिताएं आदि सबकुछ बंद पड़ी है। कोरोना वायरस के खतरे के कारण सड़कें और बाजार वीरान नजर आ रहे हैं। सभी सेलिब्रिटी अपने-अपने घरों में बंद हैं, लेकिन अपनी जान की परवाह किए बगैर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा गेंदबाजी कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) की पत्नी फरयाल यूनिस रोज घर से निकल रही हैं और कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रही हैं और उनकी जान बचा रही है। इस कारण पूरी दुनिया उन्हें सलाम कर रही है। यहां तक की वकार यूनिस ने भी उन्हें सैल्यूट किया है।

सचिन के बाद कोहली ने लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों से की अपील, बोलें- देश के साथ ईमानदारी नहीं

वकार ने ट्विटर पर पोस्ट डाल कहा- फख्र है अपनी पत्नी पर

वकार यूनिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर कहा कि उन्हें अपनी पत्नी फरायल पर फख्र है। बता दें कि वकार युनिस की पत्नी फरयाल पेशे से डॉक्टर हैं और वह रोज कोरोना पीड़ितों का इलाज करने के लिए अस्पताल जा रही हैं। वकार ने लिखा, 'उन्हें डर लगता है, जब फरयाल घर से अस्पताल के लिए निकलती हैं। जब वो घर वापस आती हैं तो वह काफी राहत महसूस करते हैं।' इसके आगे उन्होंने लिखा, 'मैं फख्र से कह सकता हूं कि मेरी पत्नी हीरो है, लड़ती रहो।'

पाकिस्तानी क्रिकेटर की भारतीय पत्नी है विराट कोहली की प्रशंसक, इंस्टाग्राम पर खोला राज

हजार से ज्यादा लोग पाकिस्तान में हो चुके हैं संक्रमित

पूरी दुनिया की तरह पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा है। वहां अब तक 1,000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इस कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत की तरह पूरे पाकिस्तान में लॉकडाउन कर रखा है। ऐसे माहौल में भी अपना जान जोखिम में डालकर वकार यूनिस की पत्नी फरायल का सेवा भाव देखकर दुनियाभर में लोग उनको सलाम कर रहे हैं। बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख ने तो उन्हें अपना हीरो करार दिया है। बता दें वकार यूनिस की पत्नी फरयाल ऑस्ट्रेलियाई मूल की हैं। इन दोनों के तीन बच्चे भी हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग