27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLC 2025: मिचेल ओवेन के पंजे में फंसी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स, वाशिंगटन फ्रीडम प्लेऑफ में

MLC 2025 में मिचेल ओवेन की शानदार गेंदबाजी के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम ने सैन फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स को 12 रन से हराते हुए प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की कर ली है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 29, 2025

MLC 2025

MLC 2025: पांच विकेट हॉल की खुशी मनाते मिचेल ओवेन। (फोटो सोर्स: IANS)

MLC 2025: वाशिंगटन फ्रीडम ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 के 19वें मैच में जीत दर्ज करते हुए प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। वाशिंगटन फ्रीडम ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 12 रन से शिकस्त दी है। वाशिंगटन फ्रीडम की जीत के हीरो मिचेल ओवेन रहे, जिन्‍होंने तीन ओवर में महज 17 रन देकर पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ मैच के खिताब से नवाजा गया। बता दें कि सैन फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्स की टीम पहले ही अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

वाशिंगटन फ्रीडम ने रखा 170 का लक्ष्‍य

डलास में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए वाशिंगटन फ्रीडम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। टीम 30 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद जैक एडवर्ड्स ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संकट से बाहर निकाल दिया।

ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा अर्धशतक

एडवर्ड्स 42 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों के साथ 58 रन जड़े। इनके अलावा ओबस पिएनार ने नाबाद 30, जबकि मुख्तार अहमद ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से जेवियर बार्टलेट ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा हारिस रऊफ और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक सफलता हाथ लगी।

यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत देखने के लिए हो जाइये तैयार, एशिया कप की तारीख पर आया बड़ा अपडेट

157 रन ही बना सकी यूनिकॉर्न्‍स

170 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। हालांकि टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट और फिन एलन के बीच 5.1 ओवरों में 51 रन की साझेदारी हुई, जिसमें एलन का योगदान महज सात रन का ही रहा।

मैथ्‍यू शॉर्ट ने जड़े छह छक्‍के

मैथ्यू शॉर्ट ने 40 गेंदों में छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 67 रन जड़े। इनके अलावा संजय कृष्णमूर्ति ने 24, जबकि जहमर हैमिल्टन ने नाबाद 31 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जिता नहीं सके। वाशिंगटन फ्रीडम की जीत के हीरो मिचेल ओवेन रहे, जिन्होंने तीन ओवरों में 17 रन देकर पांच शिकार किए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।