
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपने करियर का 42वां शतक जड़ा था। विराट कोहली अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। कोहली की विराट पारी की सराहना हर दिग्गज क्रिकेटर कर रहा है। इस बीच 41 साल की उम्र में भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे वसीम जाफर ने विराट कोहली की तारीफ की है।
वसीम जाफर ने किया ट्वीट
वसीम जाफर ने कहा है कि विराट कोहली वनडे में 75 से 80 शतक बना सकते हैं, उनके अंदर इतनी काबिलियत है। वसीम जाफर ने ट्वीट कर कहा, "11 पारियों के विराम के बाद काम एक बार फिर शुरू। कोहली का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक और शतक। मुझे लगता है कि वह वनडे में 75-80 शतक लगाएंगे।"
सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ 8 शतक दूर हैं कोहली
आपको बता दें कि वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं। विराट कोहली इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 8 शतक दूर हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था 42वां शतक
कोहली ने विंडीज के खिलाफ 125 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली। इस पारी में कोहली ने भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को को भी पीछे छोड़ दिया। वह वनडे में अब भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। गांगुली ने वनडे में 297 पारियों में 11,221 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने 229 पारियों में ही उन्हें पीछे छोड़ दिया।
Updated on:
13 Aug 2019 11:00 am
Published on:
13 Aug 2019 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
