
India Champions vs West Indies Champions WCL 2025 (Photo- Fancode)
WCL 2025 India and Pakistan Squad: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर जीत के साथ आगाज किया है। अब सबकी नजरे रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर टिकी है। दोनों टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में अपनी अपनी टीमों को कई आईसीसी खिताब जिताए हैं। ऐसे में जब दोनों देशों के सितारे एक बार फिर आमने सामने होंगे, तो फैंस भी बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे होंगे।
भारत और पाकिस्तान की चैंपियंस टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रविवार को रात 9 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को भारत में लाइव देखा जा सकता है। मैच बर्मिंघम के एडबेस्टन में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया ने हाल ही में इतिहास का पहला टेस्ट मुकाबला जीता था। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको जियोहॉटस्टार नहीं बल्कि फैनकोड पर जाना होगा।
मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईस, शाहिद अफरीदी, इमाद वसीम, फवाद आलम, सोहैब मकसूद, सरफराज अहमद, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, अब्दुल रज्जाक और सईद अजमल।
शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन।
Published on:
19 Jul 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
