27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs AUS: टिम डेविड ने छक्कों की बारिश कर T20i में रचा इतिहास, सिर्फ इतनी गेंद में शतक ठोकने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियन बने

WI vs AUS 3rd T20i Highlights: ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़ी टीम डेविड ने T20i क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वह 11 छक्के और 6 चौकों के साथ महज 37 गेंदों पर शतक पूरा कर ऐसा करने वाले पहले ऑस्‍ट्रेलिया खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी के साथ ही उन्‍होंने अपनी टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 26, 2025

WI vs AUS 3rd T20i Highlights

WI vs AUS 3rd T20i Highlights: ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज टिम डेविड। (फोटो सोर्स: IANS)

WI vs AUS 3rd T20i Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। मेहमान टीम ने सेंट किट्स में खेले गए मैच में मेजबान देश को छह विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भी अपने नाम कर चुका है। तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड ने ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली है। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 11 छक्‍के और 6 चौके की मदद से सिर्फ 37 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बना दिया।

वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 214 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने चार विकेट खोकर 214 रन बनाए। टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। ब्रैंडन किंग ने कप्तान शाई होप के साथ पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े। ब्रैंडन किंग 36 गेंदों में छह छक्कों और तीन चौकों के साथ 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान ने मोर्चा संभाला। शाई होप ने नाबाद 102 रन की पारी खेली। 57 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने छह छक्के और आठ चौके जड़े। विपक्षी टीम की ओर से नाथन एलिस, एडम जांपा और मिचेल ओवन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। 

टिम डेविड और मिचेल मार्श के बीच 128 रन की साझेदारी

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 16.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम 87 के स्कोर तक ग्लेन मैक्सवेल (20), जोश इंग्लिस (15), मिचेल मार्श (22) और कैमरून ग्रीन (11) का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से टिम डेविड ने मिचेल मार्श के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी।

प्‍लेयर ऑफ द मैच बने टिम डेविड

टिम डेविड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने 37 गेंदों में 11 छक्कों और छह चौकों के साथ नाबाद 102 रन बनाए, जबकि ओवन ने 16 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सर्वाधिक दो विकेट झटके, जबकि जेसन होल्डर को एक विकेट हाथ लगा। 

तीनों मुकाबले जीते

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहला टी20 मैच तीन विकेट से जीता। इसके बाद मेहमान टीम ने अगले मुकाबले को आठ विकेट से अपने नाम किया और अब तीसरे टी20 में छह विकेट से जीत दर्ज की है।