7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

WI vs ENG 3rd ODI 2024 Pitch Report: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबले में टॉस होगा अहम? जानें केंसिंग्टन ओवल की पिच रिपोर्ट

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

WI vs ENG Pitch Report, 3rd ODI 2024: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से खेला जाएगा। पहला मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था, वहीं‌ दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पलटवार कर 5 विकेट से मेजबान टीम को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबरी कर रोमांचक दौर में पहुंचा दिया है।

पढ़े: Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली के ये 8 महारिकॉर्ड तोड़ पाना है नामुमकिन, आसपास भी नहीं कोई

पिच रिपोर्ट-
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच समान मुकाबला देखने को मिलता है। इस ग्राउंड पर तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है। वहीं, बीच के ओवर में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत बल्लेबाजी स्कोर 226 रन रहा है। केंसिंग्टन ओवल में 4.97 रन प्रति ओवर की दर से रन बने हैं। इस ग्राउंड पर सर्वोच्च निजी स्कोर 149 रन है, जिसे ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने अप्रैल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इस ग्राउंड पर सर्वश्रेष्ठ‌ गेंदबाजी का रिकॉर्ड ए जे हॉल के नाम है। उन्होंने‌ यहां 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इस मैदान पर वनडे में सर्वोच्च स्कोर 364/4 रहा है, जिसे इंग्लैंड ने फरवरी 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते करते हुए बनाया था। वहीं इस ग्राउंड पर सबसे न्यूनतम स्कोर आयरलैंड (91) के नाम दर्ज है, जिसे उसने‌ अप्रैल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

यह भी पढ़े: Olympics Games 2036: भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए शुरू की कवायद, IOC को भेजा औपचारिक लेटर

टॉस फैक्टर-
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस अहम भूमिका निभाएगा। बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान पर अब तक कुल 48 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। इस मैदान पर 27 में टॉस जीतने वाली टीम ने जीत हासिल की है, वही टॉस हारने वाली टीम को 20 मैचों में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा इस मैदान पर‌‌‌ पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 19 और दूसरे पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 28 मैच जीते हैं।