29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs IND 1st Test : रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में लगाई रेकॉर्ड की झड़ी, तोड़े ये 5 बड़े कीर्तिमान

WI vs IND 1st Test Ravichandran Ashwin Records : भारत के स्‍टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया है। इस टेस्‍ट के पहले दिन ही अश्चिन ने रेकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। उन्‍होंने एक दो नहीं, बल्कि पांच बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। आइये जानते हैं उनके ये रेकॉर्ड कौन से हैं?

2 min read
Google source verification
team-india.jpg

रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में लगाई रेकॉर्ड की झड़ी, तोड़े ये 5 बड़े कीर्तिमान।

WI vs IND 1st Test Ravichandran Ashwin Records : भारत के स्‍टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया है। इस टेस्‍ट के पहले दिन ही अश्चिन ने रेकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। उन्‍होंने एक दो नहीं, बल्कि पांच बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। अश्चिन की घातक गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया पहले दिन फ्रंट फुट पर आ गई है। अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए और 6 मेडन ओवर भी फेंके। उनके सामने कैरेबियाई खिलाड़ी पूरी तर पस्‍त नजर आए। आइये आपको भी बताते हैं कि इस टेस्‍ट में अश्विन ने कौन-कौन से रेकॉर्ड बनाकर इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज कराया है?


टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार 5 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 5वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में ओवर ऑल 33वीं बार पांच विकेट लेकर जेम्‍स एंडरसन का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिया है। इंग्‍लैंड के स्‍टार तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 32 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। जबकि इस मामले में मुथैया मुरलीधरन नंबर वन हैं, जिन्‍होंने 67 बार यह कमाल किया है।

सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने अश्विन

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की बात की जाए तो महान क्रिकेटर अनिल कुंबले नंबर वन हैं। उन्‍होंने कुल 956 विकेट लिए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं, जिनके नाम 711 विकेट दर्ज हैं। वहीं अब 701 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर आ गए हैं।


पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय

वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्‍ट में रविचंद्रन अश्विन ने रेकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। उन्‍होंने जैसे ही तेजनारायण चंद्रपॉल को 12 रन पर आउट किया तो एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वह पिता-पुत्र की जोड़ी को अंतरराष्‍ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

सबसे तेज 700 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज

अश्विन अंतराष्‍ट्रीय टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज 700 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं, जिन्‍होंने 308 पारियों में यह कमाल किया था। वहीं, अश्विन ने 351 पारियों में 700 विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में उन्‍होंने महान स्पिनर शेन वॉर्न को पछाड़ा है, जिन्‍होंने 354 पारियों में 700 विकेट पूरे किए थे।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली को लेकर वर्षों पहले राहुल द्रविड़ ने की थी ये बड़ी भविष्यवाणी


सर्वाधिक क्‍लीन बोल्‍ड करने वाले पहले भारतीय

अश्विन ने डोमिनिका टेस्‍ट में एक और खास उपलब्धि हासिल की। अश्विन टेस्ट में सर्वाधिक क्लीन बोल्ड करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने तेजनारायण चंद्रपॉल को बोल्ड कर टेस्ट में 95वीं बार यह कमाल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्‍होंने 94 क्लीन बोल्ड किए थे। वहीं, कपिल देव के 88 और मोहम्मद शमी ने 66 बार बल्‍लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के नाम रहा पहला दिन, अश्विन ने 33वीं बार झटके पारी में 5 विकेट