WI vs IND 1st Test : रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में लगाई रेकॉर्ड की झड़ी, तोड़े ये 5 बड़े कीर्तिमान
नई दिल्लीPublished: Jul 13, 2023 10:05:29 am
WI vs IND 1st Test Ravichandran Ashwin Records : भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया है। इस टेस्ट के पहले दिन ही अश्चिन ने रेकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। उन्होंने एक दो नहीं, बल्कि पांच बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। आइये जानते हैं उनके ये रेकॉर्ड कौन से हैं?


रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में लगाई रेकॉर्ड की झड़ी, तोड़े ये 5 बड़े कीर्तिमान।
WI vs IND 1st Test Ravichandran Ashwin Records : भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया है। इस टेस्ट के पहले दिन ही अश्चिन ने रेकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। उन्होंने एक दो नहीं, बल्कि पांच बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। अश्चिन की घातक गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया पहले दिन फ्रंट फुट पर आ गई है। अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए और 6 मेडन ओवर भी फेंके। उनके सामने कैरेबियाई खिलाड़ी पूरी तर पस्त नजर आए। आइये आपको भी बताते हैं कि इस टेस्ट में अश्विन ने कौन-कौन से रेकॉर्ड बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है?