दरअसल इस मैच में सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज आवेश खान और खुद अर्शदीप मैदान पर अर्शदीप सिंह के नाम की ही जर्सी पहनकर खेल रहे थे। ऐसे में जब सूर्यकुमार सलामी बल्लेबाजी करें आए तो उनके पीछे अर्शदीप सिंह लिखा हुआ था। जिसे देख हर कोई चौंक गया। इसके अलावा जब भारतीय टीम की गेंदबाजी के वक्त आया, आवेश खान भी अर्शदीप सिंह की जर्सी पहनकर खेल रहे थे। ऐसे में जब आवेश गेंदबाजी कर रहे थे तब अर्शदीप दर्शकों के पास फील्डिंग कर रहे थे। यह देखकर फैन्स कन्फ्यूज़ हो गए और सोशल मीडिया पर मींस बनना शुरू हो गए।
एक यूज़र ने लिखा कि पहले मुझे लगा कि अर्शदीप सिंह ओपनिंग करने क्यों आ गया, फिर देखा कि वो तो सूर्यकुमार यादव है। एक ने लिखा, 'अर्शदीप ओपन भी कर रहा है और अपनी ही गेंदबाजी में बाउंड्री पर फील्डिंग भी कर रहा है। गज़ब है भाई। ये तो चमत्कार हो गया।'
Commonwealth Games 2022 से जुड़ी सभी लाइव अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
बता दें यह दूसरे टी20 मुक़ाबले में हुआ था और ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि जिस प्लेन से भारतीय खिलाड़ियों का समान आना था। वह लेट हो गया था। जिसके चलते कई खिलाड़ियों का समान समय पर मैदान नहीं पहुंचा और मैच में दीरी भी हुई। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने एक दूसरे की जर्सी पहन कर किसी तरह यह मैच खेला।
SKY wearing Arshdeep's jersey lol pic.twitter.com/iqMKzg7mxq
— Koksal (@Koksal_PBKS) August 1, 2022
Summary of today's #IndVsWI match
3 players wearing #Arshdeep jersey 😅 pic.twitter.com/ujXPn2AESl— ItsAditya.xyz (@AdityaCodes_) August 1, 2022
Arshdeep ki Jersey hi pehenni hai to bhai sky come and bat for us at punjab too— RIP Mumma ❤️ (@akashcr699) August 1, 2022
दूसरे टी20 मैच को भारतीय समयानुसार रात में 8 बजे शुरू होना था लेकिन यह 11 बजे शुरू हो पाया। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन तीसरे मुक़ाबले में एक बार फिर भारत ने जोरदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हारा दिया और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक कायल मेयर्स ने 50 गेंद में 73 रनों की पारी।
मात्र 5 गेंद खेलकर अचानक पवेलियन वापस चले गए रोहित शर्मा, अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात में 8 बजे शुरू होना था लेकिन यह 11 बजे शुरू हो पाया। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन तीसरे मुक़ाबले में एक बार फिर भारत ने जोरदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हारा दिया और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक कायल मेयर्स ने 50 गेंद में 73 रनों की पारी।