22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स में से कौन है बेहतर, जानें हॉग की राय

Brad Hogg ने इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना में बेन स्टोक्स को बेहतर आलराउंडर बताया। उन्होंने इसका कारण दिया कि उन्होंने ज्यादा क्रिकेट खेली है।

2 min read
Google source verification
Brad Hogg

Brad Hogg

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की तुलना करते हुए इंग्लिश तेज गेंदबाजी आलराउंडर को बेहतर खिलाड़ी बताया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या ने अभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन उनमें अपार संभावनाएं हैं।

कोविड-19 : बंगाल क्रिकेट संघ का बड़ा कदम, क्रिकेटरों, अधिकारियों का कराया बीमा

दोनों खिलाड़ी अपनी टीम में लाते हैं संतुलन

बता दें कि बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या दोनों अपनी-अपनी टीम के मैच विनर खिलाड़ी हैं और अपने दम पर मैच का नक्शा बदलने में सक्षम हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों अच्छी होने के कारण ये दोनों अपनी टीम में संतुलन लाते हैं और इनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलती है। बेन स्टोक्स लंबे अरसे से तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के नियमित खिलाड़ी हैं, वहीं हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन कर हार्दिक पांड्या ने भी तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है।

हॉग ने पांड्या पर स्टोक्स को दी वरीयता

हॉग से जब यह पूछा गया कि आपकी नजर में इन दोनों में कौन बेहतर है तो उन्होंने इंग्लैंड के सुपरस्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स का नाम लिया, लेकिन साथ में यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या में भी अपार क्षमताएं हैं, लेकिन उनके ज्यादा क्रिकेट न खेलने के कारण वह बेन स्टोक्स का नाम लेना पसंद करेंगे।

शोएब मलिक पर सानिया मिर्जा ने की टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ऐसा है दोनों का करियर

बता दें कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 63 टेस्ट, 95 वनडे और 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने टेस्ट में 4056 रन और 143 विकेट, एकदिवसीय क्रिकेट में 2682 और 70 विकेट, जबकि टी-20 में 305 रन और 14 विकेट लिए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने अब तक 11 टेस्ट, 54 एकदिवसीय और 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने टेस्ट में 532 रन और 17 विकेट, एकदिवसीय मैचों में 957 और 54 विकेट, जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 310 रन और 38 विकेट झटके हैं।