
Virat kohli and Rohit sharma
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने विराट कोहली की कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि विराट कोहली की जगह अब रोहित शर्मा को कप्तान बना देना चाहिए। अब बहस छिड़ गई है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में से बेहतर कौन है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैन पर कुछ एक्सपर्ट्स से इस बारे में चर्चा की।
एक्सपर्ट्स टीम में ये रहे शामिल
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक्सपर्ट बोरिया मजुमदार, निखिल चोपड़ा, दीप दासगुप्ता और संजय बांगर को बुलाया। चैनल पर चोपड़ा ने उनसे रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन बेहतरीन बल्लेबाज है, इसको लेकर सवाल पूछा। इस पर दीप दासगुप्ता और संजय बांगर ने कहा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में दोनों ही बल्लेबाज एक-दूसरे के बराबर हैं।
निखिल चोपड़ा और बोरिया मजूमदार की राय अलग
वहीं एक्सपर्ट निखिल चोपड़ा ने दोनों में से बेहतमर बल्लेबाज कौन है कि सवाल पर कहा कि विराट कोहली की तुलना में रोहित शर्मा टी-20 प्रारूप में बेहतर बल्लेबाज हैं। उनका कहना है कि रोहित शर्मा के पास टी-20 फॉर्मेट के लिए काफी स्किल्स मौजूद हैं। वहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को रोहित शर्मा से बेहतर बताया। वहीं पत्रकार बोरिया मजूमदार ने कहा, 'मुझे लगता है कि कोहली वनडे मैचों में बेहतर बल्लेबाज हैं, जबकि टी 20 में दोनों एक दूसरे के बराबर हैं।'
वनडे में विराट का औसत ज्यादा
वहीं आंकड़ों के अनुसार, वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का रनचेज औसत 68.33 है। वहीं रोहित शर्मा का औसत लगभग 48.70 है। टी-20 इंटरनेशनल में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा से कहीं आगे हैं। विराट कोहली का औसत 82.15 है, जबकि रोहित का औसत 26.88 का है।
Published on:
28 Jun 2021 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
