
West Indies vs Australia 5th T20i Highlights: जीत की खुशी मनाते ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: एक्स@/cricketcomau)
West Indies vs Australia 5th T20i Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे का शानदार तरीके से अंत किया है। कंगारू टीम ने पहली वेस्टइंडीज को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। वहीं अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के सभी मैच अपने नाम किए हैं। सेंट किट्स में खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज 19.4 ओवर में 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18 गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने पांच ओवर के भीतर ही अपने शीर्ष तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम दो गेंद शेष रहते 170 रन पर ही सिमट गई। विंडीज के लिए हेटमायर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से ड्वारशुइस ने तीन तो एलिस ने दो विकेट झटके।
वेस्टइंडीज के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। उसने पांच ओवर के भीतर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए कैमरून ग्रीन और मिचेल ओवेन के बीच 63 रन की साझेदारी ने कंगारू टीम की मैच में वापसी कराई।
फिर आरोन हार्डी और सीन अबॉट ने तीन ओवर शेष रहते जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्रीन (32) और ओवेन (37) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, विंडीज की ओर से आकिल हुसैन ने तीन तो जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए।
Published on:
29 Jul 2025 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
