
WI vs BAN 2nd ODI Pitch
WI vs BAN 2nd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजों के दम पर आसानी से जीत हासिल कर ली थी और दूसरे मुकाबले में वे जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे। दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम सीरीज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। चलिए जानते हैं सेंट किट्स के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा या गेंदबाज कहर बरपाएंगे? इस मैच को भारत में फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है। भारतीय समयानुसार यह मैच आज शाम 7 बजे से शुरू होगा।
सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में अब तक 31 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। इसका मतलब साफ है कि आमतौर पर यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 246 रन है तो दूसरी पारी में औसतन 194 रन बने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ 377 रन बनाकर ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया था।
वेस्टइंडीज ने इसी सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 295 रन के लक्ष्य को 47.4 ओवर में हासिल कर सबसे बड़ा चेज हासिल किया। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो स्पिनर्स ज्यादातर संघर्ष करते नजर आते हैं। जो भी पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी, वो अगर शुरुआती ओवर्स को अच्छे से खेल लेती है तो पूरे मैच में उनका पलड़ा भारी रह सकता है।
Published on:
10 Dec 2024 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
