28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने किया कमाल, इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराकर 25 साल बाद घर में जीती सीरीज

WI vs ENG 3rd ODI: मेजबान वेस्‍टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। ये 25 साल बाद है, जब वेस्टइंडीज ने इंग्‍लैंड को घर में शिकस्‍त दी है।

2 min read
Google source verification
wi_beat_eng.jpg

WI vs ENG 3rd ODI: मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर कैरेबियाई टीम ने कमाल कर दिया है। बारिश बाधित इस मैच में विंडीज ने इंग्लिश टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा कर लिया है। ये 25 साल बाद हुआ है जब वेस्‍टइंडीज ने घर में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में शिकस्‍त दी है। इससे पहले विंडीज ने 1998 में आखिरी बार इंग्लिश टीम को हराया था। वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्‍वालीफाई नहीं करने वाली वेस्टइंडीज एक बार फिर दिखा दिया है कि वह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बड़ी से बड़ी टीम को हराने का माद्दा रखती है।


दरअसल, बारिश बाधित इस मुकाबले में वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्‍लैंड को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय 49 के स्‍कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

इसके बाद बेन डकेट और लिविंगस्टोन के बीच 88 रन की शानदार साझेदारी हुई और इंग्लैंड ने 40 ओवर में 206 रन बनाए। बेन डकेट ने 71 रन और लिविंगस्टोन ने 45 रन बनाए। इसके अलावा अन्‍य कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी और फोर्ड ने 3-3 विकेट लिए।

विंडीज ने चार विकेट से हासिल की जीत

बारिश बाधित मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 34 ओवर में 188 रन का लक्ष्‍य मिला। 188 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत भी बेहद खराब रही। उसने महज दो रन के स्‍कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद एलिक अथानाजे और केसी कार्टी के बीच 76 रन की साझेदारी हुई।

यह भी पढ़ें : डरबन में भारी बारिश के अलर्ट के बीच आज भारत-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत

एलिक 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन वेस्‍टइंडीज ने 31.4 ओवर में 191 रन बनाकर चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। विंडीज के लिए केसी कार्टी ने 50 तो रोमारियो शेफर्ड ने 41 रनों की पारी खेली।

12 दिसंबर से टी20 सीरीज

वनडे सीरीज पर कब्‍जा जमाने के बाद अब मेजबान वेस्टइंडीज की नजरें अपने पसंदीदा टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में भी इंग्लिश टीम को हराने पर होंगी। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अब 12 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें :यशस्वी के साथ आज कौन करेगा ओपनिंग, जानें किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर