
West Indies vs New Zealand T20 World Cup Pitch Report: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मुकाबले में वेस्टइंडीज की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। दोनों टीमों की स्थिति एक दूसरे से अलग है। वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सुपर 8 का स्थान पक्का करना चाहेगी तो न्यूजीलैंड हार से बचकर अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों के जिंदा रखना चाहेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार 13 जून को सुबह 6 बजे खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां अब तक 7 टी20 मुकाबले खेले गए हैं और 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 4 बार लक्ष्य का पीछे करते हुए टीमों को जीत मिली है। यहां पहली पारी कौ औसतन स्कोर 161 रन है तो दूसरी पारी में 140 रन तक बन जाते हैं। हालांकि इसके बावजूद इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान माना जाता है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है ऐसे में अगर न्यूजीलैंड पहले गेंदबाजी करे तो ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी कहर बरपा सकते हैं।
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेद मैकॉय, शमर जोसेफ, शिमरन हेटमायर और शाई होप।
फिन ऐलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम और रचिन रवींद्र।
Updated on:
12 Jun 2024 06:33 pm
Published on:
12 Jun 2024 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
