10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs NZ Pitch Report: त्रिनिदाद में बोल्ट और हेनरी उड़ाएंगे स्टंप्स या रसेल और हेटमायर करेंगे छक्के चौकों की बरसात? पढ़ें पिच रिपोर्ट

WI vs NZ Trinidad Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप C में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (West Indies vs New Zealand) के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजों पर नजर रहेगी तो न्यूजीलैंड के गेंदबाज ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium, Trinidad) में तहलका मचा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
WI vs NZ Pitch Report, T20 World Cup 2024

West Indies vs New Zealand T20 World Cup Pitch Report: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मुकाबले में वेस्टइंडीज की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। दोनों टीमों की स्थिति एक दूसरे से अलग है। वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सुपर 8 का स्थान पक्का करना चाहेगी तो न्यूजीलैंड हार से बचकर अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों के जिंदा रखना चाहेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार 13 जून को सुबह 6 बजे खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

WI vs NZ की पिच रिपोर्ट यहां पढ़ें

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां अब तक 7 टी20 मुकाबले खेले गए हैं और 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 4 बार लक्ष्य का पीछे करते हुए टीमों को जीत मिली है। यहां पहली पारी कौ औसतन स्कोर 161 रन है तो दूसरी पारी में 140 रन तक बन जाते हैं। हालांकि इसके बावजूद इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान माना जाता है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है ऐसे में अगर न्यूजीलैंड पहले गेंदबाजी करे तो ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी कहर बरपा सकते हैं।

T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज की टीम

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेद मैकॉय, शमर जोसेफ, शिमरन हेटमायर और शाई होप।

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

फिन ऐलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम और रचिन रवींद्र।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर होगी न्यूजीलैंड या वेस्टइंडीज को मिलेगा सुपर 8 का टिकट? जानें भारत में कब देखें लाइव