
WI vs SA 2nd T20 Live Streaming: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रात खेला जाएगा। भारत में इस मैच को आज रात 12.30 बजे से देखा जा सकता है। पहले टी20 मुकाबले में जीत हासिल कर वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और दूसरे टी20 में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम युवाओं के साथ उतरी है और सीरीज बचाने की कोशिश करेगी। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे शुरू होगा। इसका टॉस रात 12.00 बजे होगा। दूसरे टी20 मुकाबले का भारत में टीवी चैनल पर प्रसारण नहीं किया जाएगा। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड और वेबसाइट पर की जाएगी।
एलिक अथानाज़े, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्डे, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, शिमरन हेटमायर, फैबियन एलन और जॉनसन चार्ल्स।
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रीजा हेनरिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, डोनोवन फरेरा, पैट्रिक क्रूगर, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, वियान मुल्डर, लिज़ाद विलियम्स और जेसन स्मिथ।
Published on:
25 Aug 2024 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
