30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या हार्दिक पांड्या को नहीं दी जाएगी टी20 टीम की कमान? जय शाह ने कप्तान और हेड कोच पर दिया बड़ा अपडेट

Team India T20 Captaincy: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने टीम के हेड कोच के दो नाम शॉटलिस्‍ट किए हैं। वहीं, संभावित कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के भविष्य पर किए गए सवाल को वह टाल गए।

2 min read
Google source verification
Jay Shah

Team India T20 Captaincy: टी20 वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजरेगी। बीसीसीआई ने कहा है कि भारतीय टीम का नया कोच और टी20 में नया कप्तान कौन होगा, इसका ऐलान जल्द किया जाएगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने पुरुष टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया है। मालूम हो कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है। फिलहाल जिम्‍बाब्‍वे सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्‍मन टीम इंडिया के अस्‍थायी कोच की भूमिका निभाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले भारत को मिलेगा नया हेड कोच

भारतीय टीम जिम्‍बाब्‍वे के बाद इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी, जिससे पहले टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल जाएगा। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व भारतीय महिला कोच डब्ल्यूवी रमन इस भूमिका के लिए प्रबल दावेदार हैं। बता दें कि जय शाह इस समय कैरेबियाई देश में भारत की टी20 विश्व कप जीत का जश्न मना रहे हैं और तूफान के चलते टीम के साथ बारबाडोस में फंसे हुए हैं।

जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच

जय शाह ने बताया कि नया कोच 27 जुलाई से टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेगा। वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच होंगे। इस दौरान शाह ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि पिछले साल और यहां बारबाडोस में भी हमारे पास रोहित शर्मा कप्तान थे। हमने इस बार खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत की और बेहतर खेला। विश्व कप में अनुभव का बहुत महत्व होता है और हमारे सीनियर खिलाड़ियों ने तब बेहतरीन प्रदर्शन किया, जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।

'जरूरत पड़ी तो हम तीन टीमें उतार सकते हैं'

रोहित, कोहली और जडेजा के संन्यास के साथ, भारत एक नए युग की दहलीज पर खड़ा है। शाह बदलाव को लेकर आश्वस्त हैं, उन्होंने भारत की बेंच की ताकत और गहराई पर बात करते हुए कहा कि तीन महान खिलाड़ियों के संन्यास लेने के साथ बदलाव पहले ही हो चुका है। हमारे पास सबसे बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है। इस टीम के केवल तीन खिलाड़ी जिम्बाब्वे जा रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम तीन टीमें उतार सकते हैं।

संभावित कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के भविष्य टाल गए सवाल

संभावित कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के भविष्य के बारे में सवालों का जवाब देते हुए शाह ने विश्व कप में पांड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कप्तानी पर फैसला चयनकर्ता करेंगे। हार्दिक ने खुद को साबित किया है और हमें उनकी क्षमताओं पर भरोसा है। बता दें कि बीसीसीआई विजयी टीम के भारत लौटने पर उनके लिए सम्मान समारोह की योजना बना रहा है।