16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंडीज टेस्ट टीम में शामिल रहकीम कार्नवाल का वजन जानकर चौंक जाएंगे आप

WI vs IND Test Series के लिए विंडीज ने एंटीगा के 26 साल के इस युवा क्रिकेटर को मौका दिया है। छह फीट छह इंच के इस क्रिकेटर का वजन है 140 किलोग्राम।

2 min read
Google source verification
rahkeem cornwall

एंटीगुआ : वेस्ट इंडीज क्रिकेट ( West Indies cricket team ) टीम ने भारत ( Indian cricket team ) के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में विंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने दो चौंकाने वाले निर्णय लिए हैं। एक तो क्रिस गेल को टेस्ट टीम से बाहर रखा है और दूसरे 140 किलोग्राम वजन वाले एक युवा स्पिन हरफनमौला को टीम में जगह दी है। इस खिलाड़ी का नाम है रहकीम कॉर्नवॉल।

धाकड़ आलराउंडर हैं रहकीम कार्नवाल

26 साल के रहकीम कॉर्नवॉल एंटीगा के रहने वाले हैं। उनकी गिनती बेहद विस्फोटक बल्लेबाज और अच्छे स्पिन गेंदबाज के रूप में होती है। लेकिन जितनी चर्चा उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के लिए होती है, उससे ज्यादा उनकी चर्चा उनकी लहीम-सहीम कदकाठी और वजन के कारण होती है। वह लंबे समय से विंडीज टीम में आने के दावेदार थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने हर बार उनके वजन के कारण उन्हें नजरअंदाज किया। कहा तो यह भी जाता है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी। वह अपना वजन तो कम नहीं कर सके, लेकिन अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को मजबूर कर दिया कि उन्हें टीम में चुनना पड़ा।

इस दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने टी-20 क्रिकेट में किया कारनामा, एक ही पारी में ले लिए इतने विकेट

सीपीएल में खासे लोकप्रिय हैं कार्नवाल

26 की लंबाई छह फीट छह इंच है और उनका वजन 140 किलोग्राम है। इसके बावजूद वह कैरेबियन डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी समय से बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं। सीपीएल में तो उनकी धाकड़ बल्लेबाजी की दहशत है। 2017 में वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने उन्हें फिट रखने के लिए स्पेशल फिटनेस प्रोग्राम के तहत रखा था।

तीन साल पहले आए थे सुर्खियों में

रहकीम कार्नवाल की पहली बार 2016 में चर्चा में आए थे। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड XI की तरफ से भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए अपनी गेंदबाजी पर विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे समेत एक पारी में 5 विकेट झटके थे। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 41 बहुमूल्य रन बनाए थे। इसके बावजूद उन्हें विंडीज टीम में आने में इतना समय इसलिए लग गया, क्योंकि चयनकर्ताओं को उनके वजन को लेकर अंदेशा था।

वीवीएस लक्ष्मण ने क्रुणाल पांड्या को बताया चतुर खिलाड़ी, वनडे टीम में शामिल करने की वकालत की

कार्नवाल का ऐसा है प्रथम श्रेणी करियर

रहकीम ने 2014 में लीवार्ड आईलैंड की तरफ से अपने करियर का आगाज किया। वह अब तक 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.43 की औसत से 2224 रन बना चुके हैं और 23.90 की औसत से 260 विकेट ले चुके हैं। वह 17 बार पारी में 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। उनके इसी प्रभावशानी करियर रिकॉर्ड की वजह से भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज टीम में चुन लिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग