
WPL का पहला मुकाबला जीतते की बदले हरमनप्रीत के सुर, दिया हैरान कर देने वाला बयान।
Women's Premier League 2023 : महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का ऐतिहासिक आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए गुजरात जायंट्स के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन गुजरात की पूरी टीम महज 64 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है। इस जीत का श्रेय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ गेंदबाज साइका इसाक को भी जाता है। हरमनप्रीत को तूफानी पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत से हरमनप्रीत बेहद खुश नजर आईं। आइये जानते हैं मैच के बाद उन्होंने क्या कहा?
दरअसल, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ महज 30 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए। वहीं मुंबई की स्पिनर साइका इसाक ने 4 विकेट चटकाकर मैच को एकतरफा कर दिया। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का यह पहला मुकाबला इन दोनों खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक रहा।
'सपना साकार हो गया'
गुजरात जायंट्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद शानदार शुरुआत है। ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई सपना पूरा हो गया हो। हम यह मान रहे थे कि चीजें हमारे पक्ष में जाएं और इस तरह हर चीज हमारे पक्ष में गई। मैच से पहले हमने इसी पर फोकस किया कि चीजों को एकदम सामान्य रखना है।
यह भी पढ़े -महिला प्रीमियर लीग 2023 पूरा शेड्यूल कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
मैच का हाल
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 207 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात की टीम 15.1 ओवर में 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
यह भी पढ़े - WPL में विजेता टीम होगी मालामाल, जानें उपविजेता को मिलेगी कितनी धनराशि
Updated on:
05 Mar 2023 10:40 am
Published on:
05 Mar 2023 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
