scriptWomens Premier League bid breaks mens IPL 2008 record | WPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग की टीमों पर लगी इतने हजार करोड़ की बोली, टूटा आईपीएल का रिकॉर्ड | Patrika News

WPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग की टीमों पर लगी इतने हजार करोड़ की बोली, टूटा आईपीएल का रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Jan 26, 2023 03:59:16 pm

Submitted by:

lokesh verma

Womens IPL Teams Auction : बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने महिला प्रीमियर लीग में टीमों की कुल बोली के रूप में 4669.99 करोड़ रुपये की भारी कमाई खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन की टीमों के लिए बोली डब्ल्यूपीएल ने 2008 में पुरुषों के आईपीएल के उद्घाटन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

womens_premier_league_bid_breaks_mens_ipl_2008_record.jpg
महिला प्रीमियर लीग की टीमों पर लगी इतने करोड़ की बोली, टूटा आईपीएल का रिकॉर्ड।
Womens IPL Teams Auction : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि संगठन ने आगामी महिला प्रीमियर लीग में टीमों की कुल बोली के रूप में 4669.99 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है। इससे 2008 में पुरुषों के आईपीएल के पहले सीजन का रिकॉर्ड टूट गया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में यह एक ऐतिहासिक है, क्योंकि उद्घाटन की टीमों के लिए बोली डब्ल्यूपीएल ने 2008 में पुरुषों के आईपीएल के उद्घाटन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसके लिए विजेताओं को बधाई, क्योंकि हमने कुल बोली में 4669.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.