9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ENGW vs SAW: वूमेंस वर्ल्डकप में आज होगा रोमाचंक मुकाबला, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें होंगी आमने सामने

ENGW vs SAW: आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2025 के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। दोनों टीमें अब तक 46 वनडे खेल चुकी हैं। जानें किस टीम का पलड़ा भारी है।

2 min read
Google source verification
England Women's Cricket Team

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (फोटो- IANS)

England Women's vs South Africa Women's: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार को महिला विश्व कप 2025 का चौथा मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही देश इस मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। इस मुकाबले में इंग्लैंड को एमी जोन्स और नेट साइवर-ब्रंट से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और लिन्सी स्मिथ विपक्षी टीम को परेशान कर सकती हैं।

वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी खेमे को ताजमिन ब्रित्स और लौरा वोल्वार्ड्ट से बल्लेबाजी में उम्मीदें हैं। गेंदबाजी में नॉनकुलुलेको म्लाबा और नादिन डी क्लार्क इंग्लिश खिलाड़ियों को परेशान कर सकती हैं। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैच के लिए नई पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल देखा जा सकता है। गुवाहाटी में बारिश के कारण इंग्लैंड का प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन धुल गया था, जबकि साउथ अफ्रीका ने अपनी प्रैक्टिस दूधिया रोशनी में की। शुक्रवार को यहां बारिश की आशंका है।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच साल 1997 से अब तक कुल 46 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड की टीम ने अब तक 35 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 10 ही मैच जीत सकी। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह विश्व कप मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटे पहले होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी।

इंग्लैंड की महिला टीम

टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), हीथर नाइट, सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल, एम अर्लॉट, सारा ग्लेन, एलिस कैप्सी और एम्मा लंब।

साउथ अफ्रीका की महिला टीम

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कप्प, ऐनी बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटीकपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबांगा खाका, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगसे और कराबो मेसो।