Women’s World Cup 2025 Schedule: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को लेकर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मई में भारत-पाकिस्तान के तनाव काफी बढ़ गया था, जिसके चलते आईपीएल 2025 को स्थिगित करना पड़ा था। हालांकि सीजफायर के बाद आईपीएल पूरा गया। वहीं, अब रिपोर्ट आ रही है कि महिला वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। पाकिस्तान की महिला टीम अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलगी। सबसे बड़ा अपडेट ये है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कोलंबो में 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।
हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी मार्की ग्रुप-स्टेज क्लैश के लिए कोलंबो की यात्रा करेगी। फाइनल से पहले राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाने वाला आठ टीमों का टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा। पहला मुकाबला मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना 1 अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड से होगा।
महिला वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो (पाकिस्तान की योग्यता के आधार पर) में खेला जाएगा और दूसरा 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के मैच भारत के चार शहरों बेंगलुरु, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और इंदौर में खेले जाएंगे। जबकि पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएंगे।
30 सितंबर को बेंगलुरु में श्रीलंका से
5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से
9 अक्टूबर को विजाग में दक्षिण अफ्रीका से
12 अक्टूबर को विजाग में ऑस्ट्रेलिया से
19 अक्टूबर को इंदौर में इंग्लैंड से
23 अक्टूबर को गुवाहाटी में न्यूजीलैंड से
26 अक्टूबर को बेंगलुरु में बांग्लादेश से
Updated on:
16 Jun 2025 11:41 am
Published on:
16 Jun 2025 11:40 am