
भारतीय प्रशंसकों के लिए कमाई का जरिया बना विश्व कप फाइनल
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए क्रिकेट धर्म से बढ़कर है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( Cricket World Cup 2019 ) के लीग स्टेज के मैचों में टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय फैंस ( Indian fans ) को भरोसा था कि टीम फाइनल में जरूर पहुंचेगी। इसलिए उन्होंने फाइनल मैच के आधे से ज्यादा टिकट पहले ही खरीद लिए थे। विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर भारत के बाहर होने के बाद भारतीय फैंस के लिए वो टिकट और ज्यादा फायदे का सौदा हो गए हैं। भारतीय फैंस फाइनल मैच के इन टिकटों को बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं।
भारतीय प्रशंसकों ने खरीद लिए थे मैच के आधे से ज्यादा टिकट
विश्व कप में भारतीय टीम के सभी मैचों के दौरान लगभग पूरा मैदान तिरंगों और नीले रंग से रंगा नजर आया। विश्व कप में मैच दर मैच जीत के साथ विश्व कप जीतने की टीम इंडिया की उम्मीदें प्रबल हो रही थी। और जब भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया तो भारतीय फैंस को लगा अब विश्व कप का खिताब ज्यादा दूर नहीं है। विराट बिग्रेड को मैदान में सपोर्ट के लिए समर्थकों ने मैच के आधे से ज्यादा टिकट खरीद लिए। लेकिन समय को ये मंजूर नहीं था कि भारतीय टीम विश्व चैम्पियन बने। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को प्रशंसकों के दिलों को तोड़ दिया।
विश्व कप फाइनल नहीं देखना चाहते हैं फैंस
भारतीय फैंस ने भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद से टिकट खरीदे थे। लेकिन भारत के हारकर बाहर होने के बाद इस फाइनल मैच को देखने में भारतीय प्रशंसकों की कोई रूचि नहीं है। वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने के बाद न्यूजीलैंड के फैंस मैच के टिकट के लिए भटक रहे हैं। वो मैच के टिकट के लिए मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं। भारतीय फैंस मैच के टिकटों को ब्लैक में बेचकर भारत की हार के बाद भी मुनाफा कमाने में जुटे हैं।
नीशाम ने ट्वीट करके भारतीय फैंस से की अपील
मीडिया में मैच के टिकटों की कालाबाजारी की खबर आने के बाद न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने ट्वीट करके भारतीय फैंस से अपील की है।
मैच के टिकटों को सही प्लेटफार्म पर बेचें प्रशंसक
विश्व कप के कई मैचों में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे जिम्मी निशाम ने लिखा कि अगर भारतीय प्रशंसक ये मैच नहीं देखना चाहते है तो उन्हें इन टिकटों को आधिकारिक प्लेटफार्म पर बेचकर न्यूजीलैंड के फैंस को विश्व कप देखने का मौका देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं ये अच्छी तरह से जानता हूं कि इन टिकटों को बेचकर लाभ कमाया जा सकता है, लेकिन आप इन टिकटों को सही क्रिकेट प्रशंसकों तक पहुंचाकर उन्हें फाइनल देखने दे सकते हैं। अमीर बनने का तो ये बिल्कुल भी मौका नहीं है।
Updated on:
13 Jul 2019 12:08 pm
Published on:
13 Jul 2019 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
