26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWC 2019: पाकिस्तान को कोई चमत्कार ही पहुंचा सकता है सेमीफाइनल में, टॉस हारते ही हो जाएगी बाहर

पाकिस्तान (Pakistan) को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) को कम से कम 316 रन से हराना होगा।

2 min read
Google source verification
Pakistan

लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) के सेमीफाइनल में जाने का सपना संजोए बैठी पाकिस्तानी टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बुधवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। इसके साथ ही सेमीफाइनल के लिए तीन टीम तय हो गई हैं। अब चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत है। पाकिस्तान काफी हद तक विश्व कप से बाहर हो चुका है। बस एक चमत्कार ही उसे अब फाइनल में पहुंचा सकता है।

विश्व कप क्रिकेट : जीत के साथ विदा होना चाहेंगी अफगानिस्तान और विंडीज की टीमें

पाकिस्तान को करना होगा ये असंभव सा काम

दरअसल, 5 जुलाई यानि कि शुक्रवार को पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से है, जहां उसे किसी भी हाल में जीत तो दर्ज करनी ही है, लेकिन ये ध्यान जरूर रखना होगा कि बांग्लादेश को बहुत बड़े अंतर से हराया जाए। सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम अब नेट रनरेट के आधार पर तय होगी। आपको बता दें कि लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले मैच में पाकिस्तान को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना होगा और बांग्लादेश को कम से कम 316 रन से हराना होगा, जो कि नामुमकिन सा नजर आ रहा है। चांस तो इसके भी ज्यादा लग रहे हैं कि बांग्लादेश उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को ही ना मात दे दे।

भारत का सेमीफाइनल में इंग्लैंड या न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला

एक उदाहरण के तौर पर समझने की कोशिश करते हैं कि अब पाकिस्तान को कैसे सिर्फ चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है। सबसे पहले तो पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतना होगा। इसके बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कम से कम 400 रन बनाने होंगे और जवाब में बांग्लादेश को 84 रन पर ऑलआउट करना होगा। वहीं इंग्लैंड से हारने के बाद न्यूजीलैंड का नेटरनरेट 0.175 है। पाकिस्तान का नेटरनरेट फिलहाल -0.792 है। यानी, दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर है। पाकिस्तान को अगर यह अंतर खत्म कर न्यूजीलैंड से ऊपर जाना है तो उसे अपना अंतिम मैच कम से कम 316 रन से जीतना होगा तभी वो नेट रनरेट में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ सकती है।

World Cup 2019 : न्यूजीलैंड को 119 रन से हरा इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी

जाहिर है कि पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव सा ही माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में इंग्लैंड या फिर न्यूजीलैंड से हो सकता है।