
न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका के मैच में आज होगी रनों की बारिश या गेंदबाज मारेंगे बाजी।
New Zealand vs South Africa: वर्ल्ड कप 2023 में आज बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का आमना-सामना होगा। वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लगातार दो मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अगर ये मैच हार जाती है तो फिर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर कुठाराघात होगा, जिसका फायदा पाकिस्तान को मिलेगा। पहले चार मैच जीतने वाली कीवी टीम पहले भारत और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से हार गई। प्वाइंट्स टेबल में वह 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर वह आज का मैच जीतती है तो पाकिस्तान का बाहर होता तय है। इस अहम मैच से पहले जानते हें पुणे की पिच के साथ मौसम का हाल।
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। पुणे की पिच अक्सर बल्लेबाजों की मददगार रही है। हालांकि यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी कुछ अवसर होंगे। पिच पर अच्छे बाउंस के साथ हल्का मुवमेंट भी है। यहां पिछले दो मैच में रन चेज करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।
पुणे के मौसम का हाल
पुणे में मैच के दौरान मौसम की बात करें तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है। दिनभर मौसम साफ रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तो अधिकतम तामपान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। दूसरी पारी में ओस परेशान कर सकती है।
यह भी पढ़ें : केएल राहुल समेत ये चार क्रिकेटर आज मना रहे पहला करवा चौथ
न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मार्क चैपमैन।
दक्षिण अफ्रीका टीम स्क्वॉड
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, रीज़ा हेंड्रिक्स, कैगिसो रबाडा, एंडिले फेहलुकवायो, लिज़ाद विलियम्स।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका
Published on:
01 Nov 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
ट्रेंडिंग
