
अफगानिस्तान आज फिर कर सकता है बड़ा उलटफेर, जानें दोनों की संभावित प्लेइंग 11
वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला आज सोमवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीम अभी तक पांच-पांच में से दो-दो मैच जीती हैं। श्रीलंका प्वाइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ 5वें नंबर पर है तो अफगानिस्तान की टीम 7वें पायदान पर है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों के लिए इस मैच में जीत जरूरी है। ऐसे में श्रीलंका और अफगानिस्तान आज बेस्ट टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। इस अहम मैच से पहले जानते हैं कि दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
श्रीलंका की टीम खिलाडि़यों की चोट से जूझ रही है। कप्तान दासुन शनाका और मथीशा पथिराना के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा भी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। ऐसे में श्रीलंका के लिए अब आगे का सफर आसान नहीं होगा। वहीं, अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो इस बार उसने दो बड़े उलटफेर करते हुए इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया है। अगर आज भी अफगानी टीम ऐसा करने में कामयाब हुई तो श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
यह भी पढ़ें :भारत को सबसे पहले मिला सेमीफाइनल का टिकट, जानें प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्षना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत, जानें कौन किस पर पड़ा भारी
Published on:
30 Oct 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
