
बांग्लादेश के खिलाफ आज कैसी होगी भारत प्लेइंग 11, अश्विन या शार्दुल किसे मिलेगा मौका।
वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच आज 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 में दोनों ही टीमों ने अभी तक 3-3 मुकाबले खेले हैं। भारत अपने तीनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है तो वहीं बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक जीत मिली है। इस कारण वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। बांग्लाादेश की टीम उलटफेर करने में माहिर है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ इस मैच में उतरेंगे। देखने वाली बात ये होगी कि इस मैच में वह अश्विन को मौका देते हैं या फिर शार्दुल ठाकुर पर भरोसा जताते हैं। मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
वर्ल्ड कप 2023 में बड़े-बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान की टीम जहां डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हरा चुकी है तो नीदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन कर रही दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया। ऐसे में भारत किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगा। क्योंकि बांग्लादेश भी उलटफेर करने की झमता रखती है। लिहाजा रोहित शर्मा बांग्लादेश के सामने भी मजबूती टीम के साथ उतरेंगे।
अश्विन या शार्दुल किसे मिलेगा मौका
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन को नजरअंदाज कर शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं। क्योंकि पुणे की पिच पर हमेशा से ही स्पिनर औसत दर्जे का प्रदर्शन करते दिखे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ भी वहीं प्लेइंग इलेवन उतरेगी, जो पाकिस्तान के खिलाफ नजर आई थी।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड टॉप पर पहुंचा, जानें प्वाइंट्स टेबल में भारत समेत अन्य टीमों का हाल
भारत की संभावित प्लेइंग
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
यह भी पढ़ें : भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले से पहले पुणे में झमाझम बारिश, जानें मौसम का ताजा हाल
Published on:
19 Oct 2023 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
