5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और नीदरलैंड की भिड़ंत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs NED Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और नीदरलैंड की भिड़ंत दोपहर 2 बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों का वनडे में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।

1 minute read
Google source verification
ind-vs-ned-head-to-head.jpg

वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और नीदरलैंड की भिड़ंत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड।

IND vs NED Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण का 45वां और आखिरी मैच आज रविवार को भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। भारत की टीम लगातार 8 मैच जीतकर विजय रथ पर सवार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, नीदरलैंड की टीम 8 में से केवल 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अब टीम इंडिया की नजर लगातार 9वीं जीत पर होगी तो वहीं नीदरलैंड जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा होना चाहेगी। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों का वनडे में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?


भारत बनाम नीदरलैंड हेड टू हेड

भारत और नीदरलैंड के वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मैच भारत ने ही जीते हैं। ये दोनों मुकाबले वर्ल्‍ड कप में ही 2003 और 2011 में खेले गए थे। 2003 के वर्ल्‍ड कप में भारत ने 68 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2011 के वर्ल्‍ड कप में भारत ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया था।

भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली आज दिवाली पर करेंगे बड़ा धमाका, तोड़ेंगे सचिन का ये महारिकॉर्ड!

नीदरलैंड टीम स्‍क्‍वॉड

वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, विक्रमजीत सिंह, शारिज़ अहमद, नूह क्रोज़।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया ने मनाई दिवाली, रोहित-शमी ने फैंस को खास अंदाज में दी शुभकामनाएं