IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और नीदरलैंड की भिड़ंत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2023 09:58:51 am
IND vs NED Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और नीदरलैंड की भिड़ंत दोपहर 2 बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों का वनडे में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।


वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और नीदरलैंड की भिड़ंत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड।
IND vs NED Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण का 45वां और आखिरी मैच आज रविवार को भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। भारत की टीम लगातार 8 मैच जीतकर विजय रथ पर सवार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, नीदरलैंड की टीम 8 में से केवल 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अब टीम इंडिया की नजर लगातार 9वीं जीत पर होगी तो वहीं नीदरलैंड जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा होना चाहेगी। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों का वनडे में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?