
भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होगी सर्वश्रेष्ठ बनने की जंग, जानें अब तक कौन पड़ा भारी।
वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला आज 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीम अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले चार-चार मैच जीतकर 8-8 अंकों के साथ पहले और दूसरे पायदान पर काबिज है। ऐसे में आज ये साफ हो जाएगा कि इस बार की सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी है। इस महामुकाबले से पहले जानते हैं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अब तक कौन किस पर भारी पड़ा है?
भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड रेकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो अभी दोनों के बीच कुल 116 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 58 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 50 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे हैं तो एक मैच टाई हुआ है। इस तरह अभी तक भारत का पलड़ा भारी रहा है।
भारत टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें : अब से ये 5 टीमें एक मैच हारते ही हो जाएंगी बाहर, जानें प्वाइंट्स टेबल का हाल
न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और जेम्स नीशम।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ आज कौन होगा पांड्या रिप्लेसमेंट, कोच राहुल द्रविड़ ने बताया
Published on:
22 Oct 2023 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
