
भारत के खिलाफ डराने वाले हैं दक्षिण अफ्रीका के आंकड़े, जानें अब तक कौन पड़ा है भारी।
IND vs SA Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 में लगातार सात मैच जीतक भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। भारत अपना 8वां मुकाबला आज रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी। इस मैच में भारतीय गेंदबाजी और दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और टीम सात में से छह मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों का वनडे में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड-टू-हेड रेकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के वनडे में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 90 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 50 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। वहीं भारत 37 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि तीन मैच बेनतीजा रहे हैं। वर्ल्ड की बात करें तो दोनों का कुल पांच बार आमना-सामना हुआ है, जिनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 3 तो भारत ने 2 मैच जीते हैं। इस तरह अभी तक अफ्रीका का पलड़ा पूरी तरह से भारी नजर आ रहा है।
दक्षिण अफ्रीका टीम स्क्वॉड
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, एंडिले फेहलुकवायो, रीज़ा हेंड्रिक्स, लिज़ाद विलियम्स।
यह भी पढ़ें : जब रातभर फूट-फूटकर रोते रहे विराट कोहली, जानें क्या हुआ था उस रोज
भारत टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें : सेमीफाइनल की रेस हुई दिलचस्प, 2 स्थान के लिए 4 टीमों के बीच कड़ी टक्कर
Published on:
05 Nov 2023 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
