23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार गेंदबाजों की इतनी धुनाई, टूट गया छक्कों का महारिकॉर्ड

Most Sixes in Single World Cup Edition: वर्ल्ड कप 2023 बल्‍लेबाजों के लिए खास रहा है। विश्व कप के 48 साल के इतिहास में इस बार एक संस्करण में सर्वाधिक सिक्‍स लगाने का रेकॉर्ड भी टूट गया।

2 min read
Google source verification
rohit-sharma.jpg

वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार गेंदबाजों की हुई इतनी धुनाई।

Most Sixes in Single World Cup Edition: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में बल्लेबाज जमकर गेंदबाजों की धुनाई करते हुए छक्‍कों की बारिश कर रहे हैं। सोमवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सर्वाधिक सिक्‍स लगाने का रेकॉर्ड भी टूट गया। 1975 में खेले गए पहले विश्व कप से अब तक 48 साल के इतिहास में पहली बार गेंदबाजों की इतनी धुनाई हुई है। इस टूर्नामेंट में अब तक 468 छक्के लग चुके हैं। श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने तंजीम हसन के 11वें ओवर की पहली गेंद पर इस वर्ल्ड कप का 464वां सिक्‍स जड़ते हुए इतिहास रच दिया। 2015 के वर्ल्‍ड कप में एक एडिशन में सर्वाधिक सिक्‍स का रेकॉर्ड बना था।


वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में अभी तक कुल 38 मुकाबले खेले गए हैं। इस तरह लीग चरण के 7 मैच अभी भी बाकी हैं। अगर इनमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल जोड़ दें तो कुल 10 मैच शेष हैं। ऐसे में इस बार वर्ल्ड कप में 500 से अधिक छक्कों के रेकॉर्ड की उम्‍मीद की जा सकती है।

वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक सिक्‍स

2023 वर्ल्ड कप में 468 छक्के

2015 वर्ल्ड कप में 463 छक्के

2007 वर्ल्ड कप में 373 छक्के

2019 वर्ल्ड कप में 357 छक्के

वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक सिक्‍स लगाने वाले 5 बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 22

डेविड वॉर्नर- 20

क्विंटन डी कॉक- 18

फखर जमन- 18

हेनरिक क्लासेन- 17

यह भी पढ़ें : श्रीलंका बनी वर्ल्‍ड कप से बाहर होने वाली तीसरी टीम, जानें प्वाइंट टेबल का ताजा हाल

वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक सिक्‍स लगाने वाली 5 टीम

साउथ अफ्रीका- 82

न्यूजीलैंड- 66

ऑस्ट्रेलिया- 64

भारत- 54

पाकिस्तान- 54

यह भी पढ़ें : World Cup: टॉस जीतना नहीं अब जीत की गांरटी, 26 मैचों में टीमों को झेलनी पड़ी हार