
पाक पर अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत के बाद झूमे इरफान पठान, राशिद संग किया भांगड़ा।
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान ने जहां पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को धोया था, वहीं अब पाकिस्तान को रौंदकर सुर्खियां बटौरी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद चेपॉक स्टेडियम में हर तरफ अफगानी फैंस का शोर गूंज रहा था। चेपॉक में भारतीय दर्शकों ने भी इस मैच का पूरा लुत्फ उठाया। उन्हीं में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान भी शामिल थे, जिन्होंने पाकिस्तान की हार के बाद राशिद खान के साथ बीच मैदान पर भांगड़ा भी किया।
बता दें कि एक समय ऐसा था, जब अफगानिस्तान की टीम का होम ग्राउंड भी भारत के ग्रेटर नोएडा में हुआ करता था। अफगानी टीम के खिलाडि़यों ने ग्रेटर नोएडा में काफी समय बिताया है। अब अफगानिस्तान की टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें हर आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहती है।
पठान और खान ने जमकर किया भांगड़ा
इरफान पठान ने कमेंट्री बॉक्स में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबले का जमकर लुत्फ उठाया। इसके बाद जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की तो इरफान पठान मैदान पर राशिद खान के साथ भांगड़ा करते नजर आए। इरफान पठान के साथ राशिद खान जमकर झूमें। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इरफान पठान ने पूरा किया वादा
इरफान पठान ने भी इस पल को यादगार बनाने के लिए एक्स पर राशिद खान के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इरफान ने इस पोस्ट में लिखा कि राशिद खान ने अपना वादा निभाया तो मैंने भी अपना वादा पूरा किया। बहुत अच्छे लड़कों। दरअसल, राशिद खान ने पठान से भांगड़े की वीडियो की मांग की थी, उस पर इरफान ने कहा था कि वे इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे।
Published on:
24 Oct 2023 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
