8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WPL 2025 जीतकर मालामाल हुई मुंबई की टीम, जानें किसको मिले कितने पैसे और किसे कौन सा अवॉर्ड?

WPL 2025 Awards and Prize Money: महिला प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम विजेता और दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम उपविजेता रही है। आइये आपको बताते हैं कि इस बार विजेता और उपविजेता को कितनी प्राइज मनी मिली और किस खिलाड़ी को कौन से अवॉर्ड मिला है?

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 16, 2025

WPL

महिला प्रीमियर लीग 2025: विजेता मुंबई इंडियंस (Photo Credit - WPL)

WPL 2025 Awards and Prize Money: मेग लैनिंग की अगुवाई में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम लगातार तीसरे सीजन में महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन अंत में हार गई। शनिवार को मुंबई इंडियंस महिला टीम का सामना डब्‍ल्‍यूपीएल 2025 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम से हुआ। दुर्भाग्य से दिल्‍ली के लिए इतिहास ने खुद को दोहराया, क्योंकि वह एक बार फिर फिनिश लाइन पार करने में विफल रही। वहीं, मुंबई ने 8 रनों के मामूली अंतर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इस बार विजेता और उपविजेता को कितनी प्राइज मनी मिली और किस खिलाड़ी को कौन से अवॉर्ड मिला? आइये आपको भी बताते हैं।

WPL 2025 प्राइज मनी और अवॉर्ड विजेता

विजेता - मुंबई इंडियंस को 6,00,00,000 रुपये
उपविजेता - दिल्ली कैपिटल्स को 3,00,00,000 रुपये
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड - हरमनप्रीत कौर (44 गेंदों पर 66 रन)
टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन (ऑरेंज कैप) - नैट सीवर-ब्रंट (10 पारियों में 523 रन)
टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट (पर्पल कैप) - एमेलिया केर (10 पारियों में 18 विकेट)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (सीजन की एमवीपी): नैट साइवर-ब्रंट (523 रन और 12 विकेट)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन - अमनजोत कौर (128 रन और 5 विकेट)

हरमन ने खेली कप्तानी पारी

WPL में मुंबई इंडियंस का ये दूसरा खिताब है। फाइनल की शुरुआत दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही, दोनों सलामी बल्लेबाज सिर्फ 14 रन पर पवेलियन लौट गए। कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर नैट सीवर-ब्रंट ने 10.2 ओवर में 87 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके मुंबई की पारी को संभाल लिया। सीवर-ब्रंट ने 28 गेंदों पर 30 रनों और हरमन ने 44 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्‍कों की मदद से 66 रन की पारी खेली। हालांकि अन्य कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। मुंबई ने दिल्ली के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ें : हम बेहद निराश हैं… WPL 2025 Final में मिली हार के बाद छलका दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग का दर्द

8 रन से हारी दिल्ली

150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली को पहला झटका कप्तान मेग लैनिंग (13) के रूप में सीवर ब्रंट ने दिया। इसके बाद शबनिम इस्माइल ने शेफाली वर्मा (4) को पगबाधा कर 17 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी और 8 रन से हार गई। दिल्‍ली के लिए मॉरिजान कप्प ने 40, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 30 और निकी प्रसाद ने 25 रन की पारियां खेलीं। वहीं, मुंबई की ओर से सीवर ब्रंट ने तीन और एमेलिया केर ने दो विकेट चटकाए।