
WPL 2025, DC vs UPW: महिला प्रीमियर लीग का छठा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी रही। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किरण नवगिरे और दिनेश वृंदा की ओपनिंग जोड़ी के बीच 5.4 ओवर में 66 रन की साझेदारी हुई। दिनेश वृंदा 16 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए महज 25 गेंद में अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाली किरण नवगिरे को चलता कर यूपी वॉरियर्स को तगड़ा झटका दिया।
किरण नवगिरे ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के संग 51 रन बनाकर आउट हुई। उनके आउट होने के बाद ताहलिया मैक्ग्राथ (1) और कप्तान दीप्ति शर्मा (7) भी जल्द पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्वेता सहरावत (37 रन), ग्रेस हैरिस (12), सोफी एक्लेस्टोन (2) और चिनले हेनरी (नाबाद 33 रन) ने टीम के स्कोर को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन तक पहुंचाया।
दिल्ली कैपिटल्स की एनाबेल सदरलैंड सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शिखा पांडे सबसे महंगी साबित हुई, जिन्होंने 3 ओवर में 43 रन दिए और कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सकीं। उनके अलावा मारिजाने कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी और मिन्नू मणि ने एक-एक विकेट चटकाए।
Updated on:
19 Feb 2025 09:35 pm
Published on:
19 Feb 2025 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
