8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Challengers vs Indians: स्मृति मंधाना का आया तूफान, मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने हराया

RCBW vs MIW: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 20वें मुकाबले में स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 11 रन से हरा दिया।

2 min read
Google source verification
Mumbai vs Bengaluru

Women's Premier League, RCB vs MI Highlights And Score: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 20वें मुकाबले में मंगलवार की रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 11 रन से हरा दिया। डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु पहले ही प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि मुंबई ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इस जीत के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स की महिला टीम 8 मैचों में 3 जीत के साथ अंक तालिका (WPL Points Table) में चौथे स्थान पर है तो मुंबई इंडियंस ने 8 में से 5 मैच जीते हैं और तालिका में दूसरे स्थान पर है। अब 13 मार्च को एलिमिनेटर खेला जाएगा, जहां दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए आमने सामने होंगी। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women's) ने पहले स्थान पर रहते हुए सीधे फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और सोभनेनी मेघना (Sabbhineni Meghana) ने धमाकेदार शुरुआत दी। हालांकि चौथे ओवर में मेघना 13 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मंधाना और एलिसे पैरी ने मुंब इंडियंस के गेंदबाजी को खूब कुटाई की और 12वें ओवर में टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इसी ओवर में स्मृति 37 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हो गईं।

ऋचा घोष ने 22 गेंदों में 36 रन की पारी खेली तो एलिसे पैरी गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहीं तो जॉर्जिया वरेहम ने सिर्फ 10 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन कूट दिए। इस दोनों की आखिरी ओवरों में तेजजर्तार पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 ओवर में 199 रन तक पहुंचा दिया। हैली मेथ्यूज ने मुंबई की ओर से शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

नेट ब्रंट ने खेली शानदार पारी

200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और छठे ओवर तक दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गईं। इसके बाद नेट ब्रंट ने मोर्चा संभाला और बेंगलुरु के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने एक छोर तो संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। 15वें ओवर में ब्रंट 35 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद सजीवन साजना ने कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई की सारी उम्मीदें टूट गईं और मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 188 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें: आईसीसी टूर्नामेंट में तीसरे सबसे सफल कप्तान बने रोहित शर्मा, व्हाइट बॉल में रिकॉर्ड शानदार