
WPL की नीलामी में इन 2 समलैंगिक जोड़ियों पर भी लगेगी बोली, जानें क्या है बेस प्राइस।
Women's Premier League Auction : महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए अब से कुछ ही देर में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होने वाली है। डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में 90 स्लॉट में कुल 409 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इन खिलाड़ियों में 246 भारतीय क्रिकेटर और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में 5 टीमें इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बोली लगाएंगी, जिनके पर्स में 12-12 करोड़ रुपये की धनराशि है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि आज किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी। महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सबसे दिलचस्प बात ये है कि शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में दो समलैंगिक खिलाड़ियों की जोड़ियां भी शामिल हैं, जिन पर सभी की खास नजर रहेगी।
बता दें कि महिला क्रिकेटरों की एक जोड़ी इंग्लैंड से है तो दूसरी साउथ अफ्रीका से है, जिन्होंने समलैंगिक विवाह किया है। इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट शिवर और तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने 2019 में सगाई की थी और पिछले साल ही दोनों ने शादी की है। डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन में कैथरीन ब्रंट और नैट शिवर ने ही अपना नाम दर्ज कराया है और इन दोनों का बेस प्राइस 50-50 लाख रुपये है।
साउथ अफ्रीका की इस जोड़ी पर भी रहेंगी निगाहें
वहीं, दूसरी समलैंगिक जोड़ी साउथ अफ्रीका की डैन वैन निकर्क और मैरीजाने कैप की है। इन दोनों ने आपस में 2018 में समलैंगिक विवाह किया था। ये दोनों भी महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अपनी किस्म आजमाने जा रहे हैं। मैरीजाने कैप का बेस प्राइस 40 लाख रुपये है तो डैन वैन निकर्क का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है।
यह भी पढ़े - WPL ऑक्शन आज, हरमनप्रीत-स्मृति और शेफाली समेत इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
महिला क्रिकेट में बड़ा नाम
यहां बता दें कि समलैंगिक शदी करने वाली ये चारों ही प्लेयर महिला क्रिकेट में बड़ा नाम हैं। ऑक्शन में इन चारों पर ही बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। ऑक्शन में देखने वाली बात ये होगी इन जोड़ियों का बंटवारा कैसे होता है। क्या ये एक ही टीम का हिस्सा बनेंगी या फिर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में खेलती नजर आएंगी।
यह भी पढ़े - दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन तय! टीम इंडिया से कटेगा इस दिग्गज का पत्ता
Published on:
13 Feb 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
