20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC Final 2023 : भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का महामुकाबला कहां और कब देख सकेंगे, जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल्‍स

WTC Final 2023 IND vs AUS : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आप इस मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं? आइये आपको बताते हैं।

2 min read
Google source verification
wtc-final-2023-india-vs-australia-live-streaming-date-venue-and-time.jpg

WTC Final 2023 : भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का महामुकाबला कहां और कब देख सकेंगे?

WTC Final 2023 IND vs AUS Live Streaming Details : आईपीएल का 16वां सीजन खत्‍म होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। पिछली बार की गलतियों को सुधारकर टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्‍तानी में इस बार इस आईसीसी ट्रॉफी पर कब्‍जा करने के इरादे से उतरेगी। वहीं पहली बार डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल खेलने जा रही ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी। दोनों ही टीमों ने इस महामुकाबले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाड़ी अभ्‍यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसके साथ ही अब फैंस को भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। आप इस मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं आइये जानें?


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून 2023 तक खेला जाएगा। आईसीसी इस महत्‍वपूर्ण मुकाबले के लिए 12 जून को एक रिजर्व डे भी रखा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये फाइनल इंग्लैंड के द ओवल स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीवी और मोबाइल पर लाइव कब और कहा देखें?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण आप भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर देख सकते हैं। इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप मोबाइल के माध्‍यम से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार, दोपहर 3.30 बजे से खेला होगा।

यह भी पढ़ें : WTC Final: रिकी पोंटिंग बोले- टीम इंडिया ने इस खतरनाक प्‍लेयर को नहीं चुनकर की गलती

भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय प्‍लेयर्स - यशस्‍वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया टीम स्‍क्‍वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।

स्टैंडबाय प्‍लेयर्स - मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ।

यह भी पढ़ें : WTC Final से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, ऋषभ पंत खेल सकेंगे वर्ल्‍ड कप!