WTC Final 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला कहां और कब देख सकेंगे, जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल्स
नई दिल्लीPublished: May 31, 2023 12:07:41 pm
WTC Final 2023 IND vs AUS : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आप इस मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं? आइये आपको बताते हैं।


WTC Final 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला कहां और कब देख सकेंगे?
WTC Final 2023 IND vs AUS Live Streaming Details : आईपीएल का 16वां सीजन खत्म होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। पिछली बार की गलतियों को सुधारकर टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार इस आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। वहीं पहली बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलने जा रही ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी। दोनों ही टीमों ने इस महामुकाबले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसके साथ ही अब फैंस को भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। आप इस मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं आइये जानें?