8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली आज तोड़ सकते हैं ये महारिकॉर्ड, ऐसा करते ही बनेंगे दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

Virat Kohli Records : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इस मैच में वह शतक लगाते ही दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा अभी तक नंबर वन हैं।

2 min read
Google source verification
virat-kohli.jpg

विराट कोहली आज तोड़ सकते हैं ये महारिकॉर्ड, ऐसा करते ही बनेंगे दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज।

Virat Kohli Records : आईसीसी वर्ल्‍ड चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला आज से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली आईसीसी का एक और खिताबी मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। ओवल टेस्ट में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इस मैच में कोहली शतक जड़ते ही दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।


आईसीसी के फाइनल्‍स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टी 20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्‍ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की। आईसीसी के फाइनल्स में संगकारा के नाम 7 पारियों में 320 रन दर्ज हैं। जबकि भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट ने आईसीसी फाइनल्‍स की 6 पारियों में 217 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्‍ट में 104 रन बनाते ही कोहली इस मामले में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।

आईसीसी फाइनल्‍स में सबसे ज्यादा रन

1- कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 320 रन

2- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 270 रन

3- एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 262 रन

4- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 247 रन

5- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 227 रन

6- विराट कोहली (भारत) - 217 रन

यह भी पढ़ें : WTC फाइनल में टॉस कितना अहम, देखें द ओवल की पिच रिपोर्ट और आंकड़े

डब्‍ल्‍यूटीसी में विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत विराट कोहली ने 2021 से लेकर अब तक कुल 16 टेस्ट खेले हैं। इन टेस्‍ट की 28 पारियों में कोहली के नाम कुल 869 रन दर्ज हैं। ये रन उन्होंने 32.18 के औसत और 44.84 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद से कोहली फॉर्म में हैं।

यह भी पढ़ें : WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी तय! 2 स्थानों के लिए इन 4 में टक्‍कर