scriptindia vs australia playing 11 for wtc final 2023 rohit sharma pat cummins ind vs aus test playing 11 | WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी तय! 2 स्थानों के लिए इन 4 प्‍लेयर्स में टक्‍कर | Patrika News

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी तय! 2 स्थानों के लिए इन 4 प्‍लेयर्स में टक्‍कर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2023 12:35:54 pm

Submitted by:

lokesh verma

Indian Playing 11 for WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल आज से लंदन के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 9 खिलाड़ियों का खेलना तो लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन दो स्थानों के लिए चार प्लेयर्स के बीच टक्कर देखी जा रही है।

india-vs-australia-playing-11-for-wtc-final-2023-rohit-sharma-pat-cummins-ind-vs-aus-test-playing-11.jpg
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी तय! 2 स्थानों के लिए इन 4 प्‍लेयर्स में टक्‍कर।
IND vs AUS Playing 11 for WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल आज 7 जून से लंदन के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहले सीजन की गलतियों से सबक लेते हुए आज आईसीसी का खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस की कप्तानी में खिताब पर कब्जा करने उतरेगी। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 9 खिलाड़ियों का खेलना तो लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन दो स्थानों के लिए चार प्लेयर्स के बीच टक्कर देखी जा रही है। माना जा रहा है कि मैच से पहले पिच देखने के बाद ही अंतिम दो नामों पर फैसला लिया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.