25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC Final: रोहित और शुभमन गिल ने की पारी की शुरुआत, ये है प्लेइंग इलेवन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज दूसरा दिन है। पहले दिन का खेल लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
rohit_shrama.jpg

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Championship) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले का आज दूसरा दिन है। पहले दिन का पूरा खेल बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। टीम इंडिया की और से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग करने उतरे हैं। न्यूजीलैंड के और टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

यह भी पढ़ें:—17 साल की शेफाली ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी, तोड़ सकती हैं रोहित और अमरनाथ का रिकॉर्ड

मौसम साफ रहा तो आज होगा 98 ओवर का मैच
अगर मौसम साफ रहा तो आज पूरे दिन में 98 ओवरों का खेल होगा। दूसरे और तीसरे दिन 15—15 मिनट का खेल बढ़ाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, साउथम्पटन में अगले 5 दिन बादल छाए रहने और बारिश की भी आशंका है। हालांकि, आज साउथम्पटन में सुबह धूप खिली।

तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
सुनील गावस्कर के मुताबिक, पिच पर घास कम है। ऐसे में यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। पहले बॉलिंग करने वाली टीम शुरुआत में जल्दी विकेट लेकर फायदा लेना चाहेगी।

यह भी पढ़ें— इंग्लैंड पहुंचने के बाद महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को नहीं आ रही नींद, वजह भी बताई

दोनों टीम
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवॉन कोनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट।