
गौतम गंभीर के साथ जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा। (फोटो ANI)
WTC Finals Scenario: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का मुंबई के वानखेड़े में खेला गया आखिरी मुकाबला कीवियों ने 25 रन से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर 3-0 से शर्मनाक वाइटवॉश का सामना करना पड़ा है। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है, जब किसी टीम ने टीम इंडिया का घर में क्लीन स्वीप किया है। इस हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा झटका लगा है। भारत अब WTC की पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 से दूसरे स्थान पर खिसक गया है। अब भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना है तो क्या करना होगा? आइये आपको बताते हैं इसका पूरा गणित क्या है?
भारत बनाम टेस्ट सीरीज से पहले भारत को शेष बचे 8 मैचों में 3 मैच जीतने की जरूरत थी। लगातार 3 मैच हारने के बाद अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। भारत को अब WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिएबचे हुए 5 टेस्ट मैचों में से 4 जीतने होंगे। भारत के लिए घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 4 टेस्ट मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा।
अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है तो भारत 58.33 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गया है। वहीं, श्रीलंका 58.33 अंकों के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 54.55 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे, जबकि साउथ अफ्रीका 54.17 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है।
Updated on:
05 Jul 2025 01:49 pm
Published on:
03 Nov 2024 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
