
WTC Points Table: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना आसान नजर आ रहा है था लेकिन अब दो टेस्ट हारते ही काफी ही मुश्किल हो गया है। सीरीज की शुरुआत से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत 74.24 जीत प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर था। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट हारने के बाद भी भारत नंबर-1 है लेकिन उसका जीत प्रतिशत अब 62.82 रहा गया है। जबकि दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 है। इस तरह भारत के पास .32 प्रतिशत की मामूली बढ़त है। यहां से एक मैच हारते ही भारत से बादशाहत छिन जाएगी।
न्यजूलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। अगर भारत को नंबर वन बने रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है तो न्यूजीलैंड से आखिरी टेस्ट जीतना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो भारत नंबर-2 पर पहुंच जाएगा।
बेंगलुरु और पुणे टेस्ट गंवाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत के 13 मैचों में 62.82 प्रतिशत अंक है, अगर टीम इंडिया मुंबई में भी हार जाती है तो उसके 58.33 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। ऐसे में टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगेगा।
Published on:
27 Oct 2024 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
