10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC Points Table में भारत को बड़ा झटका, एक मैच हारते ही छिन जाएगी बादशाहत

WTC Points Table: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट हारने के बाद भी भारतीय टीम की वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में बादशाहत बरकरार है लेकिन अगर यहां से टीम इंडिया एक भी मैच हारती है तो वह अपनी नंबर-1 की पोजिशन गंवा देगी।

less than 1 minute read
Google source verification

WTC Points Table: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया का वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना आसान नजर आ रहा है था लेकिन अब दो टेस्‍ट हारते ही काफी ही मुश्किल हो गया है। सीरीज की शुरुआत से पहले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत 74.24 जीत प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर था। हालांकि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट हारने के बाद भी भारत नंबर-1‍ है लेकिन उसका जीत प्रतिशत अब 62.82 रहा गया है। जबकि दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्‍ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 है। इस तरह भारत के पास .32 प्रतिशत की मामूली बढ़त है। यहां से एक मैच हारते ही भारत से बादशाहत छिन जाएगी।

इसलिए आखिरी टेस्‍ट में जीत जरूरी

न्‍यजूलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारतीय टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। अगर भारत को नंबर वन बने रहते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर जाना है तो न्‍यूजीलैंड से आखिरी टेस्‍ट जीतना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो भारत नंबर-2 पर पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे तेज गेंद फेंकने वाला ये गेंदबाज फिर हुआ चोटिल, NCA में रिहैब के दौरान लगी नई चोट

मुंबई टेस्‍ट हारने के बाद भारत का जीत प्रतिशत 58.33 रह जाएगा 

बेंगलुरु और पुणे टेस्ट गंवाने के बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत के 13 मैचों में 62.82 प्रतिशत अंक है, अगर टीम इंडिया मुंबई में भी हार जाती है तो उसके 58.33 प्रतिशत अंक ही  रह जाएंगे। ऐसे में टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में वह दूसरे स्‍थान पर पहुंच जाएगी और उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगेगा।