28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यार्करमैन जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया एक और रिकार्ड, 11 टेस्ट में लिए 50 विकेट

जसप्रीत बुमराह ( Jaspreet Bumrah ) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सबसे तेज 50 विकेट लेने के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।    

less than 1 minute read
Google source verification
bumrah.jpeg

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन इशांत शर्मा ( Ishant Sharma ) ने पांच विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी कराई। इशांत के अलावा जसप्रीत बुमराह ( Jasprit bumrah ) , मोहम्मद शमी और रविन्द्र जडेजा ने भी अच्छी गेदबाजी करते हुए एक-एक विकेट लिया। यार्कर के बेताज बादशाह बुमराह ने डैरेन ब्रावो का विकेट लिया। इस विकेट के साथ ही वो सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए।

कृष्णप्पा गौतम का KPL में धमाल, पहले बनाए 134 रन फिर लिए 8 विकेट

11 वें टेस्ट में 50 विकेट लेने के रिकार्ड की बराबरी की

इससे पहले ये रिकार्ड भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेस प्रसाद और मोहम्मद शमी के नाम था। दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बुमराह अपने 11वें टेस्ट में भारत के सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वेंकटेस प्रसाद और मोहम्मद शमी ने 13 टेस्ट मैच खेलकर 50 विकेट लिए थे।

गुस्से में आगबबूला हुए भारत के खेल मंत्री, इस विदेशी संस्था के खिलाफ जताई नाराजगी

सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकार्ड अश्विन के नाम

आपकों बता दें कि सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकार्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम है। उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में ये रिकार्ड अपने नाम किया था। इसके अलावा पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 10 मैचों में 50 विकेट लिए थे। वहीं नरेंद्र हिरवानी, हरभजन सिंह ने भी 11 टेस्ट मैचों में 50 विकेट लिए थे।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग