25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के जीतने से नाखुश युवराज सिंह, लेकिन पत्नी हेजल ने मनाया जश्न

वर्ल्ड कप ( World Cup ) फाइनल में इंग्लैंड की जीत से युवराज सिंह ( Yuvraj Singh ) नाखुश नजर आए। वहीं हेजल कीच ( Hazel Keech )ने जीत का जश्न मनाया।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jul 15, 2019

Yuvraj Singh And Hazel Keech

युवराज सिंह के संन्यास लेने पर दुखी हुईं पत्नी हेजल , शेयर किया ऐसा ईमोशनल पोस्ट, पढ़कर आंखों में आ जाएंगे आंसू

नई दिल्ली।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बेहद रोमांचक तरीके से हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। दो बार टाई हुए मैच का नतीजा बाउंड्री की संख्या के आधार पर निकला। इंग्लैंड ने मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाई तो इस आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। इंग्लैंड की जीत को लेकर सिर्फ उन्हीं के देश में ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान में भी खुशी मनाई जा रही है और खुशी मनाने वाला कोई और नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच हैं। दरअसल, हेजल ब्रिटिश मूल की हैं इसलिए उन्होंने इंग्लैंड की जीत पर खुशी जाहिर की है तो वहीं युवराज सिंह काफी उदास और हताश हैं।

विश्व चैंपियन इंग्लैंड को मिले 28 करोड़ रुपए, रोहित शर्मा ICC के 'गोल्डन बैट' से सम्मानित

ब्रिटिश मूल की हैं हेजल कीच

दरअसल, हेजल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें युवराज सिंह काफी उदास और हेजल काफी खुश नजर आ रही हैं। युवराज सिंह थोड़े खफा इसलिए हैं क्योंकि जिस नियम के तहत इंग्लैंड विनर बना है वो किसी के गले नहीं उतर रहा है। एक तरफ हेजल ने इंग्लैंड की जीत की खुशी मनाई तो वहीं युवराज सिंह न्यूजीलैंड की हार पर उदास नजर आए। युवराज सिंह का मानना है कि इंग्लैंड के मुकाबले न्यूजीलैंड खिताब जीतने की असली हकदार थी। दरअसल, युवराज सिंह उस नियम से नाखुश नजर आए, जिसके तहत इंग्लैंड को विश्व चैंपियन घोषित किया गया।

World Cup Final : सुपरओवर में टाई कराने के बाद भी हारा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड बना पहली बार विश्व चैम्पियन

आईसीसी के नियम से नाखुश नजर आए युवराज सिंह

आपको बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का फाइनल मैच दो बार टाई हुआ। सबसे पहले टाई की स्थिति में सुपर ओवर हुआ, लेकिन सुपर ओवर में भी मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच का रिजल्ट आईसीसी के एक नए नियम के तहत निकला। दरअसल, नियम ये था कि जिस टीम ने मैच के दौरान सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई है वो टीम विजेता होगी।

युवी ने दी हेजल को बधाई

आईसीसी के इस नियम को लेकर ही युवराज और हेजल के बीच ठन गई है, जो कि उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट में ऩजर आया है। इंग्लैंड की जीत पर युवराज ने हेजल को बधाई जरूर दी, लेकिन आईसीसी के नियम पर असहमती जताई। युवी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''मैं इस नियम से सहमत नहीं हूं! लेकिन अंत में वर्ल्ड कप जीतने के लिए हेज़ल कीच और इंग्लैंड को बहुत-बहुत बधाई !!! दिल तो कीवीज ने जीत लिया, उन्हें इसके लिए संयुक्त रूप से बधाई।"