18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच को आया अपनों पर प्यार, संचार क्रांति के 11 मोबाइल बिना कागजात के बांटे, अब मांग रहे वापस

- बचे मोबाइल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी बम्हनीडीह के पास जमा करना था पर सरपंच ने ऐसा नही किया

less than 1 minute read
Google source verification
सरपंच को आया अपनों पर प्यार, संचार क्रांति के 11 मोबाइल बिना कागजात के बांटे, अब मांग रहे वापस

सरपंच को आया अपनों पर प्यार, संचार क्रांति के 11 मोबाइल बिना कागजात के बांटे, अब मांग रहे वापस

जांजगीर. बम्हनीडीह विकास खण्ड के ग्राम पंचायत झरना से अनोखा मामला सामने आया है। यहां के सरपंच चन्द्रकला दिनकर द्वारा अपने चहेतों को संचार क्रांति योजना का मोबाइल बिना किसी आदेश के थमा दिया है सरपंच ने मोबाइल तिहार दिन बचे मोबाइल को जमा करने के बजाये अपने पास रख लिया था जबकि बचे मोबाइल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी बम्हनीडीह के पास जमा करना था पर सरपंच ने ऐसा नही किया और अपने चहेते 11 लोगो को मोबाइल बाट दिया।

वहीं झरना पंचायत मे कुल 220 पीस मोबाइल बांटने के लिये शासन ने पंचायत को दिया था जिसमे से पात्र 199 हितग्राहीयो को मोबाइल तिहार के दिन वितरण किया गया जबकि वितरण के दिन बचे 21 मोबाइल में सरपंच सचिव ने केवल 10 मोबाइल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी के जमा किया था बाकी बचे 11 मोबाइल को सरपंच सचिव ने अपने पास रख लिया था जिसको सरपंच सचिव ने अपने चहेतों को बिना किसी दस्तावेज के अपने चहेतों को दे दिया। जब इस बात कि जानकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को हुई तो सरपंच सचिव को फटकार लगाई तो सरपंच सचिव मे 11 अपात्रो से मोबाइल लेने गये तो महज 4 मोबाइल ही वापस मिले।

Read More : बिर्रा में जमीन विवाद को लेकर बलवा, 14 लोगों ने मिलकर एक को पीटा

-पात्र हितग्राहीयो को मोबाइल दिया गया है हमे कुल 220 मोबाइल मिले थे जिसमे से 199 को बांटा गया था। 11 मोबाइल में से 4 मोबाइल वापस ले लिया गया है 7 जल्द वापस ले लिया जायेगा। चन्द्रकला दिनकर- सरपंच ग्राम पंचायत झरना

- सरपंच ने अपनी मनमानी कर 11 अपात्रो को मोबाइल बांटने कि शिकायत मिली है जांच कर सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी
जेआर साहू - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बम्हनीडीह