
नई दिल्ली। ओलिवुड अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शनी ( Ollywood actress Barsha Priyadarshini ) ने कटक के एसडीजेएम अदालत ( SDJM court ) में पति और केंद्रपाड़ा से बीजद के सांसद अनुभव मोहंती ( BJD MP Anubhav Mohanty ) के खिलाफ घरेलू हिंसा ( domestic violence ) का मामला दर्ज कराया है। पत्नी वर्षा ने सांसद के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन पर कथित रूप से मारपीट और उत्पीड़न करने के आरोप लगा है। अपनी याचिका में, वर्षा ने अदालत से अपील की कि वह अनुभव मोहंती ( Anubhav Mohanty ) से उनके भरण-पोषण और रखरखाव का पैसा दिलवाए।
सूत्रों के मुताबिक, वर्षा ने आरोप लगाया है कि अनुभव आदतन शराबी है और वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ घर पर शराब पीता है। आरोप है कि सांसद ने उसके साथ मारपीट की और उसे मानसिक रूप से परेशान किया। अभिनेत्री ने आगे आरोप लगाया कि जब भी उसने अनुभव को शराब पीने से रोकने की कोशिश की, तो वह हिंसक हो जाता और शारीरिक रूप से उसके साथ मारपीट करता और उसे घर से बाहर निकालने का प्रयास करता है। एक और गंभीर आरोप लगाते हुए वर्षा ने कहा कि अनुभव के ओलिव इंडस्ट्री की कई महिलाओं के साथ विवाहेतर संबंध हैं।
इस बीच, अनुभव ने दावा किया कि उसे अभी तक अदालत से कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है। “मुझे अब तक मामले के संबंध में कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है। मैं नोटिस के रूप में और जब मुझे सूचना मिलेगी, मैं सभी को इसके बारे में बता दूंगा। तब तक प्रतीक्षा करें, ” जिला न्यायालयों की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मामले की पहली सुनवाई 7 सितंबर को होने वाली है।
Updated on:
05 Sept 2020 10:50 pm
Published on:
05 Sept 2020 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
